निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में वार्षिक तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न हुआ । समापन के दिन म्यूजिकल चेयर एवं कैरम बोर्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई म्यूजिकल चेयर में छात्रों में प्रथम स्थान नेहा बेसरा ,द्वितीय प्रीति कुमारी और तृतीय स्थान सुमन हेंब्रम घोषित हुई। वहीं कैरम बोर्ड में प्रथम स्थान ज्योति मुर्मू और म्यूजिकल चेयर शिक्षकों क्रमिकों में प्रथम स्थान प्रोo देवकी पंजियार, द्वितीय स्थान जय श्री एवं तृतीय स्थान रेखा शर्मा ने बाजी मारी है। मौके पर प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन शाह ने “बच्चों के भविष्य के लिए जीवन में खेलकूद होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ-साथ बच्चों के भविष्य एवं बेहतर रिजल्ट की बात कहीl।इस मौके पर डॉo सुमन सरकार, डॉo राकेश रंजन, बासुकीनाथ प्रसाद ,सतीश शर्मा रंजीत कुमार यादव ,शंभू सिंह अरविंद कुमार सिंह, दिनेश किस्कू, बीपी गुप्ता, पुष्पा टोप्पो अमित सिंह, जय श्री ,शबनम खातून, पूनम कुमारी ,देवकी पंजियार, अभिजीत सिंह खतरों ,उपेंद्र पांडे, राजू ,रेखा ,दिनेश एवं छात्र- छात्राओं भी उपस्थित थे।