निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रोo कैलाश प्रसाद साव , प्राचार्य कृष्ण मोहन साह, समन्वयक डॉo पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद प्राचार्य ने मुख्य अतिथि प्रोo कैलाश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विस्तारपूर्वक इग्नू अध्ययन केंद्र की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य, समन्वयक, परामर्श दाताओं, सहायक समन्वयक सहित इग्नू अध्ययन केंद्र के शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान की भूरी – भूरी प्रशंसा की जिनके सहयोग से केंद्र का सीमित संसाधनों में सफल संचालन एवं उत्तरोत्तर विकास के राह पर अग्रसर है। शिक्षार्थियों को यूजी से पीजी एवं अन्यान्य विषयों की पढ़ाई का अवसर प्राप्त हो रहा है। इग्नू के इस केंद्र को आगे विस्तार एवं विकास में उनकी जो जरूरत होगी उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करेंगे। समन्वयक के द्वारा अध्ययन केन्द्र, नामांकन,काउंसलिंग, असाइनमेंट ,मूल्यांकन एवं परीक्षा के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए भविष्य में इसे और भी आगे ले जाने की बात कही। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के हर समय सभी प्रकार के सहयोग एवं उपलब्धता की सराहना करते हुए कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र के सफल संचालन एवं विकास में उनकी जो भी जरूरत होगी निश्चित रूप से करेंगे तथा सभी सहयोगियों एवं शुभ चिंतकों के प्रति आभार जताया। मंच संचालन सहायक समन्वयक सतीश कुमार शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोo मनोज कुमार सिंह ने किया। मौके पर रंजीत कुमार यादव, संजय कुमार सिंह,शशिकला शर्मा, रश्मि किरण , सद्दाम हुसैन, नवल किशोर सिंह , दिनेश रजक, रेखा शर्मा, उत्तम कुमार दत्ता , रीता देवी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।