निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं एवं इश्यू से संबंधित समीक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने राजस्व, भू अर्जन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, खनन, निबंधन, उद्योग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा एवं नगर निकाय अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य सचिव के द्वारा विभिन्न विभागों के इश्यू से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक प्रस्तावित है। उक्त के दृष्टिगत उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी चापानलों एवं अन्य पानी के स्त्रोतों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को पानी की दिक्कत न होने पाए।

इसके अलावा कृषक पाठशाला के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। वहीं कहा कि जनसेवकों से सिर्फ कृषि संबंधित कार्य करवाएं। इसके अलावा पशुपालन विभाग के तहत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, शत प्रतिशत योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करें, इसमें कोताही न करें। वहीं उन्होंने अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों से अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
इस मौके पर।जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सिलकर, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *