निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के बेना में एक ई बाइक में आग लग गई। बताते चलें कि के चंदन तिवारी नामक व्यक्ति ने अपने घर में ई बाइक चार्ज के लिए लगाये हुए थे। लेकिन कुछ घंटों बाद अचानक से घर के अंदर से आवाज सुनाई देने लगा, तब जाकर घर के मालिक ने देखा तो पूरी बाइक जल गई थी इसके साथ ही घर के अन्य सामान भी जल कर राख हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं इस घटना से पूरा गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना को लेकर पीड़ित चंदन तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह ही ई बाईक को चार्ज कर रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद अचानक से घर के अंदर से आवाजें आने लगी, जाकर देखा तो घर के अंदर आग लगी हुई थी, ई बाइक पूरी तरह से जल गया, इसके साथ ही घर के अन्य कीमती सामान भी जल गया है, अग्नि शमन के आने बाद बहुत मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
