जमशेदपुर । उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिसकी संयुक्त टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार (29 मार्च) की रात को जमशेदपुर में ढेर कर दिया.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि मुख्तार गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी के बाद एनकाउंट में मारा गया. उस पर 2.5 लाख रुपये का नकद इनाम था. यश ने कहा कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गया.
उन्होंने कहा कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 से अधिक मामले दर्ज थे. उन्होंने कहा कि टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एसटीएफ डीके शाही को गोली लगी है. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलियों के निशान देख जा सकते हैं. एनकाउंटर जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुआ. उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पिछले साल 28 मार्च को मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर ‘धीमा जहर’ देने का आरोप लगाया था. हालांकि, प्रशासन ने इसे नकार दिया. विसरा रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी.