गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह से एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है । हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मामले को लेकर बताया जाता है कि हादसा मंगलवार की देर रात गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के लट्टकट्टो में हुआ, जहां हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में स्कॉर्पियो और बाइक के बीच आमने – सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग और बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लट्टकट्टो इलाके में दोनों वाहन एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे। इस दौरान बाइक की लाइट से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 10 सी यू – 7363 चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने से आ रही बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया फिर पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गये।
घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत से स्कॉर्पियो स्वर से सभी मृतकों के शव को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सोमेश चंद्रा पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह, गोपाल कुमार पिता नरेश प्रसाद सिंह और गिरिडीह जिले के इसरी बाजार निवासी गुलाब कुमार के रूप में हुई। स्कॉर्पियो सवार एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, बाइक सवार मृतकों में मधुबन थाना क्षेत्र के छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बबलू कुमार टुडू पिता चेतलाल टुडू एवं धावाटांड निवासी हुसैनी मियां पिता स्व लाटो मियां के रूप में हुई। बताया गया कि ये दोनों अपनी बाइक से पारसनाथ स्टेशन से अपने घर लौट रहे थे।
घटना के सम्बंध में एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि यह घटना मध्यरात्रि के करीब हुई। घटना में बाइक और स्कार्पियो में टक्कर हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में चार लोग स्कार्पियो पर सवार थे जबकि दो लोग बाइक पर सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।