गिरिडीह । खुखरा थाना क्षेत्र के पीरटांड़ महेशलिट्टी गांव में रविवार की सुबह एक घर से संदिग्ध परिस्थिति में चार शव बरामद हुए । इसमें पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। आशंका जताई रही है कि पिता ने तीन बच्चों को गला दबाकर मार होगा, फिर खुद फांसी के फंदे में लटक गया। मृतक में दो पुत्री और एक पुत्र शामिल है। पुत्री की पहचान आफरीन उम्र 12 साल, जेबा नाज उम्र छह साल और पुत्र सफाउल उम्र आठ साल के रूप में हुई है। पिता सनाउल की उम्र 36 साल है। सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था। घर मे राशन और कपड़े की दुकान भी है। पिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक की पत्नी दो दिन पूर्व हरलाडीह का जमदहा गांव मायके गई थी। मौत की सूचना मिलने पर वह सुबह ससुरालआ गई है। एसडीपीओ सुमित कुमार स्वजन का बयान ले रहे है। घटना की वजह का पता नहीं चला है। रांची से फॉरेंसिक टीम खुखरा के लिए निकल गई है। मामले की जांच चल रही है। कई अहम जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *