गिरिडीह । गिरिडीह पुलिस और ATS की संयुक्त कार्रवाई में जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामों गांव में अवैध हथियार बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से कई अर्द्धनिर्मित पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरण, नगद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस अभियान में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने पपरवाटांड़ में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फैक्ट्री बिहार के मुंगेर की तर्ज पर संचालित हो रही थी। पुलिस को लंबे समय से इस अवैध हथियार निर्माण की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद एटीएस के सहयोग से कार्रवाई की गई। मौके से 10 पिस्टल, कई अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । जमुआ थाना क्षेत्र के चपरयामो निवासी मो० दयामुद्वीन, मुंगेर जिले के हसरत चौक निवासी मो० इमरान, मो० सोनु, मो० शकील, मो० अफरोज उम्र करीब 31 वर्ष पिता मो० शाह आलम, मुंगेर जिले के परहम गांव निवासी रूपेश शर्मा को किया गया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *