अजय कुमार जीतू
कतरास। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के चीफ मैनेजर एक्सआवेशन हरदेव प्रसाद के सेवनिर्वित होने के बाद कोयला भवन के सभागार में व क्षेत्रीय कार्यालय में सभी अधिकारियों व पदाधिकारीयो के द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी।सेवनिर्वित डॉक्टर हरदेव प्रसाद ने कहा कि कंपनी में 32 साल तक सेवा देने का अनुभव अपने अधीनस्थ को देने का प्रयाश किया। कार्य के दौरान सभी का सराहनीय योगदान रहा जिसे अपने जीवन काल मे कभी नही भूल सकते।
कोयला भवन व गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी।कंपनी के प्रबंध सह निर्देशक समीरण दत्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।क्षेत्रीय कार्यालय में सभी अधिकारियों ने केक काटकर,स्मृति चिन्ह देकर,
श्री फल, केक काटकर, शाल ओढाकर,बुके देकर,
लेखा जोखा के लिये डायरी पेन व अन्य सामग्री प्रदान किये।गोविंदपुर क्षेत्र के ए जी एम आर सी मोदी ने कहा कि हरदेव प्रसाद आज अपने जीवन के दूसरे पारी की शुरुआत हस्ते खेलते गुजरे यही सभी अधिकारियों का अपेक्षा है।
सी एम आई ओ के अध्यक्ष सह ए जी बी सी के परियोजना पदाधिकारी के के सिन्हा ने कहा कि हरदेव प्रसाद के क्रिया कलाप से लोगो को शिख लेना चाहिये। उनके कार्यशैली की जितनी प्रशंशा की जाय कम होगा।मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक बिधुत ए के केशरी,के के झा, अभय कुमार, बिजय कुमार, उपेन्द्र कुमार,महेंद्र प्रसाद,दिलीप कुमार, प्रकाश कुमार व
संचालन अनिल कुमार ने किया।