कुमार अजय
कतरास । श्रधेय सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज द्वारा 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कतरास कतरीनदी सूर्य मंदिर प्रांगण के श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन कर उक्त जानकारी आयोजन समिति द्वार पत्रकारों को बताया कि तुलसी कलश शोभा यात्रा में 251 महिला श्रद्धालू भाग लेंगे,प्रतिदिन अलग अलग कथा का का वाचन होगा,उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण (सुनने) से जीवन के कई पापों का निवारण होता है,रुके कार्य सरलता से हो जाता है,जीवन सफल हो जाता है।संरक्षक बिजय कुमार झा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से पूरा क्षेत्र में शांति व शुद्ध हो जायेगा, कथा सुनने वालों का बिगड़े कार्य पूरा होंगे। मौके पर श्रधेय सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज ,पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह संरक्षक बिजय कुमार झा,विजय गुप्ता,गौतम मंडल,बिनय कृष्ण गुप्ता, अजय कुमार,शशिकांत मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।