कुमार अजय

बस बना टार्जन के स्टाइल में हुई दुर्घटना

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

कतरास । गुरुवार को बंगाल से गाजीपुर आ रही एक बस नंबर Jh10AV 7781 का चालक चाय पीने के लिए गाड़ी आकाश किनारी कांटा घर से कुछ दूरी पर रोकने के बाद हादसा हो गया। बस के चालक द्वारा गाड़ी रोके जाने के बाद, खलासी गाड़ी के अंदर सो रहा था और बस बिना ड्राइवर के ढलान पर आगे बढ़ने लगी। बस करीब 1 किलोमीटर तक बिना काबू के चली और एक सड़क लाइट पोल, बाइक और एक घर से टकरा गई।
इस हादसे में बाइक सवार विजय बहादुर यादव थे, हादसे के बाद, बस को हाइड्रा से निकालने के दौरान एक और बाइक बस की चपेट में आ गई।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और बस को साइड करने के दौरान की गई मदद से किसी और बड़ा नुकसान से बचाव हुआ।
गाड़ी के ढलान पर जाने के कारण इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। कतरास थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।थोड़ी सी लापरवाही के कारण यह घटना घटी। इसी लिए कहा जाता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *