कुमार अजय
कतरास । महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरी पूल के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति से बाइक, पर्स व मोबाइल छीन लिया। घटना के संबंध में भुग्तभोगी पुटकी श्रीनगर निवासी लाल धारी यादव ने बताया कि वह मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो ट्रेनर के पद पर कार्यरत हैं। वे पुटकी श्रीनगर से बेनीडीह जा रहे थे। तभी कतरी नदी पार करने के बाद चढ़ाई पर पीछे से एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक रोकने को कहा। बाइक रुकते ही अपराधियों ने उनका पर्स, मोबाइल तथा बाइक छीन लिया तथा उन्हें गाली गलौज करते हुए झाड़ी में धकेल दिया। घटना के बाद अपराधी वापस पुटकी की ओर भाग निकले। घटना के बाद वे झाड़ी से निकलकर पैदल महुदा थाना पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन आरंभ कर दिया। वहां से पुलिस भुक्तभोगी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कपूरिया मोड पहुंची और मिली जानकारी के आधार पर पुलिस रामपुर पहुंची। वहां पुलिस को देखते ही अपराधी लूटी हुई बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वहां से बाइक को लेकर महुदा थाना पहुंची। पुलिस के अनुसार अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे।