कुमार अजय

भ्रष्ट कतरास राजगंज पुलिस के कारण अपराधियों का बढ़ा मनोबल : प्रेस क्लब अध्यक्ष

कतरास: पत्रकार निकेश पांडेय को जान मारने के नियत से अपहरण करने के प्रयास के मामले में कतरास पुलिस की शिथिलता के खिलाफ कतरास प्रेस क्लब ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है,गुरुवार को कतरास और राजगंज थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों ने गुरुवार को त्राहिमाम यात्रा निकाला। त्राहिमाम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार सूर्य मंदिर स्थित कतरास प्रेस क्लब के कार्यालय से पत्रकार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला इस दौरान कतरास थाना प्रभारी मुर्दाबाद राजगंज थाना प्रभारी मुर्दाबाद कतरास राजगंज थाना प्रभारी को निलंबित करो की नारेबाजी करते हुए पत्रकारों का समुह कतरास थाना गेट पहुंच कर पुलिस से अविलंब हमलावरों व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि कतरास पुलिस की कार्यशैली पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि ऐसी निकम्मी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है पुलिस प्रशासन सचेत हो जाए वर्णा कतरास थाना गेट में तालाबंदी का थाना का चाबी जनता को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलावरों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक पत्रकार आंदोलन करेंगे कल हम सभी पत्रकार जिला मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक में कतरास व राजगंज प्रभारी का पुतला दहन कर एकदिवसीय सांकेतिक धरना देंगे उसके बाद 1 फरवरी से कतरास थाना चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।मौके पर सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *