कुमार अजय
कतरास । सोमवार को कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत भटमुड़ना मोड़ स्थित NH 32 पर टेलर की चपेट में आकर 60 वर्षीय नरेश सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक टुडू चिटाही निवासी थे और धनबाद ऑफिस जाने के दौरान यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, टेलर गाड़ी संख्या जेएच 02 बीक्यू – 5076 बोकारो से आ रही थी जिससे ये भीषण सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक BCCL में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते थे। वे BCCL से संबंधित मामलों में मृदु भाषी तरीके से उत्तर देने के लिए प्रसिद्ध थे। वे धनबाद सांसद और बाघमारा विधायक के करीबी माने जाते है । इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं ।