कतरास । शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के मिलन समारोह का आयोजन हुआ । आयोजन बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृव में बी सी सी एल क्षेत्र संख्या 1 के मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी काली मंदिर के समीप कमेटी हॉल में हुआ । कार्यक्रम में महामंत्री आशनी सिंह धनबाद के पूर्व मेयर इंदु सिंह मौजूद थे । लोगो ने ढोल- नगाड़ों के साथ अतिथियों का स्वागत किया । दर्जनों युवकों ने अन्य यूनियन को छोड़ कर राष्ट्रीय जनता कामगार संघ में अपनी आस्था जताया और सदयस्ता ली। आशनी सिंह ने कहा कि हमारी यूनियन बी सी सी एल के साथ सार्वजनिक एवं निजी उपकरणों में कार्यरत मजदूरों के हक व अधिकार के लिए निरंतर लड़ाई लड़ रही है ।धनबाद जिला के प्रत्येक कोलियरी में यूनियन कमेटी का गठन किया जा रहा है । आने वाले वाले समय में मजदूरों का प्रत्येक समस्याओं को लेकर हमारी यूनियन पुरजोर लड़ाई लड़ते हुए मजदूरों का हक अधिकार दिलाएगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंदु सिंह महामंत्री आशनी सिंह केन्द्रीय सचिव प्रशांत कुमार, संजीव कुमार तिवारी, कौशल सिंह, आशीष भानु सिंह, विमलेश, बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजेश यादव, मुन्ना, रणजीत राजभर, सुमन, बृजनंदन चौहान, चुन्ना सिंह, मदन सिंह, उपेंद्र गोप, दीपक पासवान, सुबोध, लाल बहादुर, कृष्णा आदि लोग मौजूद थे ।