कतरास । शुक्रवार को तेतुलमारी राजगंज मुख्य मार्ग पर लिटिल प्लानेट प्ले स्कूल का शुभारंभ की गई।जिसमे वार्ड चार के पार्षद छोटू सिंह धनबाद पुलिस ऐसीसोसियान के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह स्कूल प्रबंधक प्रकाश चौहान ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। स्कूल प्रबधक के द्वारा अतिथियों को बुके देकर समानित की।स्कूल प्रबधक प्रकाश चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र का पहला प्ले स्कूल हैं बच्चो के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकाश पर विशेष ध्यान रख कर विद्यालय को खोला गया।विद्यालय में निशुल्क नामांकन रखी गई है जिसमे 50 बच्चो लोग का नामांकन हुई।
मौके पर सौरभ कुमार गुप्ता, पंकज सिंह, यधुनंधन चौहान,रंजीत कुमार रंजन, सत्यनारायण चौहान, दीपेश चौहान, राज गोश्वामी, शिवम कुमार, सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।