कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना के कुछ दूरी पर दुकान बंदकर घर जा रहे पिता पुत्र को अज्ञात लोगो ने छिनतई का असफल प्रयास किया। घटना के संबंध में भुगभोगी ने बताया कि रविवार को रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे तेतुलमारी के रशिम ज्वेलर्स नामक अपने दुकान ने माइनिंग हॉस्टल के समीप अपने घर जा रहे बसंत सोनार व पुत्र बरुन वर्मा को पीछे से दो लोग पकड़कर छिनतई करने का प्रयास किया,तभी हल्ला करने पर लोग फायरिंग करते हुये भाग गये, भुक्तभोगी ने कहा कि किसी प्रकार की लूट पाट नही हुआ लेकिन इस घटना से परिवार डरे हुये है,घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर जायजा लिया।समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की लिखित सूचना नही दी गयी थी।