कुमार अजय

तेतुलमारी । तेतुलमारी राजगंज मुख्य मार्ग टिलाटॉड पहाड़ी गोलाई के समीप महिंद्रा बोलोरो व टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर से तीन नाबालिक युवक हुए गंभीर घायल। क्या है मामला : मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांडुआ निवासी अजीत कर्मकार व अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल संख्या नo JH10DA 1386 से मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए राजगंज के आर आर बी स्कूल के निकला था। उक्त घटना असंतुलित होकर बोलोरो गाड़ी
JH10CW 5608 में गोलाई में पास आपस में सीधी टक्कर हो गई।मौके पर राजगंज पुलिस व तेतुलमारी पुलिस पहुंची।पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए धनबाद भेज दिया। दोनों वाहनों को राजगंज पुलिस ने जब्त कर थाने ली आई।मौके से बोलोरो ड्राइवर भाग निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *