कुमार अजय
कतरास। यह नजारा है बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत तेतुलमारी के चंदौर पहाड़ी बस्ती में एक टैंकर पानी हजारों की आबादी को पानी करती है आपूर्ति।
इस टैंकर पर निर्भर है चंदौर पहाड़ी के हजारों लोग। ग्रामीण सुनील निषाद सहित अन्य ने बताया कि आउटसोर्सिंग द्वारा कोयला निकलाने के लिये तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन ने ग्रामीणों को झूठा आश्वाशन देकर क्षेत्र का तालाब को काट दिया, जिससे लोगो को पिट व पीने के पानी के लिये एक मात्र टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है,लोगो को अपना – अपना काम काज छोड़कर पानी के आस में रहना पड़ता है न जाने कब पानी का टैंकर आ जाय और पानी से बंचित हो जाय। श्री निषाद ने बताया कि अगर स्थानीय प्रबंधन गर्मी से पूर्व स्थायी जलापूर्ति की व्यवस्था नही करती है तो बाध्य होकर चंदौर पहाडी के ग्रमीण महिला व बच्चे कंपनी व आउट सोर्सिंग का चक्का जाम करने को बाध्य हो जायेंगे। मौके काफी संख्या में लोग मौजूद थे।