अजय कुमार जीतू
कतरास । छाताबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कतरास नगर कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडु व बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु व रियाज कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जिला अध्यक्ष रमेश टुडु ने कहा कि ये कार्यालय जनकल्याण केंद्र के रूप में उभरेगा,हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है।
वक्ताओ ने कहा कि पार्टी के बढ़ते जनाधार व जन समस्याओं के समाधान के लिये आज छाताबाद में पार्टी कार्यालय खोला जा रहा है।इस दौरान दर्जनभर लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण की। मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश टुडु, प्रखंड अध्यक्ष रातिलाल टुडु, अरनव सरकार, रियाज कुरैशी, प्रखंड सचिव बद्री विशाल हजारी, सलीम,टिंकू अंसारी,रियाज अंसारी,रिक्की सिंह,संजय तर्वे,चंदन मेहता,सोनू ,वसीम, तारा सिंह,मिस्टर,नंदकिशोर गोप, संजय दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।