अजय कुमार जीतू

कतरास । लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ पर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ मनाया। तेतुलमारी, जोगता,सिजुआ, वेस्ट मुडीडीह, कतरास कतरी नदी घाट सहित अन्य स्थानों पर पूजा कमिटियों द्वारा आकर्षक रूप से छठ घाट व विधुत सज्जा किया गया था। पूजा कमिटियों व स्थानीय पुलिस को शांति व्यवस्था कायम करने के लिये तत्पर दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *