अजय कुमार जीतू
कतरास ।बीते दिन सड़क दुर्घटना में ईस्ट बसूरिया ओ पी के बौआ 7 नंबर में भूली धनबाद सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव रखकर दो घण्टे तक सड़क जाम कर 4 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ओ पी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा व प्रखंड के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करके मुआवजा देने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। सनद रहे कि शनिवार की देर संध्या बौआ 7 नंबर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने के बाद इलाइज के दौरान दो की मौत हो गयी थी।
पुलिस ने घटना के बाद स्कॉर्पियो जे एच 10 सी एच 0755 को जब्त कर लिया था।स्कार्पियो तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मुडीडीह के शिवा दास का था।सी आई विजय कुमार व राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के आश्रित को मुआवजा देने पर सहमति जताई।साथ स्थानीय लोगो ने दाह संस्कार के लिये आपसी चंदा किया।सड़क जाम के दौरान जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल,मुखिया भीमलाल रजक,पूर्व मुखिया मो आजाद, सहित सैकड़ों लोग मौजद थे ।