रोहतास में लूट के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर की हत्या, बवाल

रोहतास । बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है । दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को लूट के दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और 50 हजार लूटकर फरार हो गए । रोहतास में पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर 50 हजार लूट लिए गोली लगने से घायल बेटे ने बाप के सामने ही तड़प – तड़प कर दम तोड़ दिया ।
घटना रोहतास के कोचस की है । घटना सोमवार की है घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । वारदात से बौखलाए लोगों ने सड़क जाम कर जबरदस्त आगजनी की, प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की गई ।
घटना के बाद रोहतास पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है । घटना के वक्त राहुल सिंह लगभग 26 वर्ष अपने पिता के साथ पास के ही बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे । इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और रुपए लूटने लगे इस पर राहुल सिंह ने विरोध किया तो ताबड़तोड़ तीन गोलियां उनके सीने में उतार दी ।
जब तक पिता खुद को संभालते राहुल अचेत होकर सड़क पर गिर गए ।उधर अपराधी मौके से करीब 50 हजार लूटकर फरार हो गए । इधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे राहुल सिंह को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही राहुल ने पिता की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया । बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।