बिहार : 20 लाख रोजगार का होगा सृजन, सभी को मिलेगा मुफ्त में कोरोना का वैक्सीन

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से बिहार की जनता से जो चुनावी वादे किए गए थे उस पर अमल करने की कवायद शुरू कर दी गई है । सरकार गठन के 28 दिनों बाद नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार में कोरोना के मुफ्त टीकाकरण स्व लेकर राज्य में 20 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन पर मुहर लगा दी गई है ।मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है ।
जिसमें युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें 50 फीसद तक अनुदान देने का निर्णय लिया गया है । साथ ही मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 5 न्यायाधीशों को बर्खास्त कर दिया । मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अविवाहित महिलाओं को इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक होने पर 50 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा ।
बिहार में अगले 5 साल तक रोजगार सृजन के लिए विभिन्न संस्थाओं का सृजन किया जाएगा । साथ ही 20 लाख नए रोजगार का सृजन किया जाएगा । युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए बिहार में 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा । कैबिनेट सचिव ने बताया कि राज्य के सभी आईटीआई और पॉलिटेक्निक को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा ।