बिहार : राजद नेता के पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

बक्सर । बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है । बिहार के बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारमपुर गांव में गुरुवार को अपराधियों ने सोनार के बगीचा के पास राजद नेता संतोष भारती के इकलौते पुत्र चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी । राजद नेता के पुत्र की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है ।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है । इधर घटना की सूचना पाकर बक्सर राजद जिला अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन राज नहीं महाजंगलराज है । पूरा बिहार बड़ी- बड़ी आपराधिक घटनाओं से दहल रहा है ।
घटना के संबंध में सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि बड़की सारीमपुर में राजद नेता संतोष भारती के बेटे चंदन भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । शव बरामद किया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से अपराधी लगातार बक्सर में हत्या जैसे संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है ।