टॉप न्यूज़शिक्षा
नॉर्थपोइंट स्कूल में लगे नो स्कूल नो फीस के नारे

आसनसोल/ जामुड़िया । जामुड़िया के चांदा मोड़ के समीप नॉर्थपोइंट स्कूल में अभिभावको ने किया प्रदर्शन । कहा अगर स्कूल नही तो फीस किस बात की चंदन लोहरुका छात्र के पिता ने बताया कि री- एडमिशन के नाम पर स्कूल की तरफ़ से छात्रों से रुपया वसूला जा रहा है । लॉक डाउन के समय मे हम लोगो के काम काज पर असर पड़ा है ।
किसी तरह घर चल रहा है ऊपर से स्कूल की फीस कहां से देंगे । स्कूल में जब पढ़ाई नही तो फीस किस बात की इस मौके पर अभिभावक सोमनाथ दत्ता, परिमल मंडल,संतोष नोनिया, पुरुषोत्तम बर्णवाल और भी अभिभावक उपस्थित थे ,स्कूल में कोई मैनेजमेंट सदस्य कोई नही होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नही ली जा सकी।