धनबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज ,राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हुई

धनबाद । झारखंड में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है । इसी कड़ी में आज रांची ,बोकारो ,हजारीबाग गिरिडीह ,सिमडेगा के बाद धनबाद में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला मिला है । इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है । धनबाद में कोरोना का पहला पॉजिटीव मरीज मिला ,कुमारधुबी के युवक में मिला कोविड- 19 गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार ने की पुष्टि ।
युवक आसनसोल में करता था काम। लॉक डाउन में बंगाल से नदी पार कर आया था कुमारधुबी। परिवार के पांच और सदस्य हैं क्वारनटाईन।उपायुक्त अमित कुमार ने किया पुष्टि। धनबाद जिले में एक कोरोना मरीज की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कुमारधुबी के बाघाकुड़ी के मरीज को लेकर रेस है। तकनीकी खामियों के कारण एक सप्ताह बाद मरीज की जांच रिपोर्ट जारी हो सकी है। एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद ने जो संकेत दिए हैं वह अच्छे नहीं हैं। इसी कारण बाघाकुड़ी को सील कर दिया गया है। वहां के लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल में आइसोलेट कर रखा गया है।