धनबाद : गोवंश फेक झरिया को सांप्रदायिकता के आग मे जलाने की कोशिश ,पुलिस ने संभाला मोर्चा

झरिया । कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश फेककर झरिया को सांप्रदायिकता की आग में जलाने की कोशिश की गई रविवार की सुबह झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के समीप कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश फेक कर माहौल बिगाड़ने की पुर जोर कोशिश की गई है । सुबह-सुबह किसी ने देखा कि गोवंश फेका है और धीरे – धीरे यह बात जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई । इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेता व कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हो गए ।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कतरास मोड़ पर टायर जलाकर इसका विरोध किया । सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कतरास मोड़ कार्यालय पर जमा जो गए । वही लोगों कहना है कि यह घृणित काम देर रात की गई होगी । पुलिस इस मामले मे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आम जनता से भी सहयोग लेकर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में लगी है ।
प्रमोद सिंह ,झरिया थाना प्रभारी ,,
झरिया आपसी सौहार्द का एक उदाहरण है ,जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है । असामाजिक तत्व को उनके मंसूबे में हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे । जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों को खोज कर निकाला जाएगा ।
रमेश पांडेय ,जिला मंत्री विहिप,,,
पिछले 2 सप्ताह से यहां हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था । जहां भोग के लिए प्रसाद बनता है उस चुल्हे के समीप गोवंश फेक कर उन्होंने हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है । हम 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं जिला प्रशासन जल्द से जल्द उन असमाजिक तत्वों को खोज कर निकाले अन्यथा हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।