धनबाद : कल्याण घोसाल की अध्यक्षता में झारखण्ड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक

धनबाद । बरमसिया, धनबाद में कल्याण घोसाल की अध्यक्षता में झारखण्ड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक बैठक हुई ।इस बैठक में मुख्य अतिथि सह समिति संस्थापक श्री बैंगु ठाकुर ने कहा कि झारखण्ड एवं पुरुलिआ ज़िलें के प्रत्येक गांव में टूसू पर्व हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं. इस पर्व का एक इतिहास रहा है । आज़ादी के पश्चात् जब बिहार में श्रीकृष्ण सिंह मुख्यमंत्री थे तब उनके आदेशानुसार इस पर्व को न मनाने का आदेश दिया गया था ।
उस समय मज़हरि महतो के नेतृत्व में लाखो लोग गांव से सड़क तक उतरकर सरकारी आदेश की अवहेलना की तब सरकार ने उस आदेश को वापस लिया. जब हमलोग छात्र थे तब दामोदर नदी और बराकर नदी में एक मील भी जगह नहीं मिलता था । चारों ओर कुंवारी लड़कियाँ टुसू गाना गाती थी. ये पर्व बांग्ला संस्कृति से जुड़ा हुआ है. कल 14 जनवरी मानभूम झारखण्ड के हर क्षेत्र में टूसू पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे.
इस बैठक में राजीव मुख़र्जी, बादल सरकार, सपन चटरजी, राजा चटोराज, टोनी बनर्जी, सुसमन चक्रवोर्ति, कल्याण भट्टाचार्य, कल्याण रॉय ओर सम्राट चौधरी उपस्थित रहें ।