झरिया । तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतिम दिन राजस्थान से पधारे बाबा श्याम के भक्त मनीष घी वाला जयपुर ने ‘हम रोते हुए भी हंसते हैं, ये पल बहुत याद आते है दरबार में…..’ श्रीकृष्ण गोविंद हो मुरारी, अब कृपा कर दे सांवरिया…..’ खाटूवाले श्याम सांवरिया तू सेठ हमारा है….’ खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं., ‘विनती म्हारी सुन लिज्यो श्याम
बिहारी….. आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. कानपुर से आयी भजन गायिका कंचन त्रिवेदी ने ‘मेला’ और श्याम बुलाया रे….. ‘खाटू में इस साल धूम मची है…. ‘हर गली हर नुक्कड पे बाबा के इस फाल्गुन मेले में धूम मची है…, ‘मेरा सांवरिया गिरधारी, दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी नगरी में….. हारे हुए लोगों के संग श्याम प्रभु…. ‘बाबा श्याम का फागुन का नजारा….. आदि भजनों पर भक्तगण थिरकते रहे.
इससे पहले मंदिर पुजारी कैलाश पांडेय द्वारा प्रातः कालीन स पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद 56 प्रकार के भोग लगाये.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर कमीटी के रघुवीर गोयल ,शिवकुमार अग्रवाल ,नवीन पोद्दार, आलोक लॉयलका, राजेश तुलस्यान ,नरेश अग्रवाल ,धर्म प्रकाश खेतन, विवेक सिंघल ,संदीप कथूरिया ,अभिषेक अग्रवाल, आयुष जलान ,रमेश लोयलका ,कैलाश लोयलका, यशवंत,संजय केडिया आदि मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे।