अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया से सिंदरी की ओर जा रही पल्सर बाइक संख्या जे एच ०९के/४४२३असंतुलित हो कर बिजली पोल से टकरा गई। जिससे अज्ञात बाइक चालक और पीछे बैठा युवक नगर निगम के वाल्व चेंबर में जा घुसा।जिसे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में चासनाला सीएचसी ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए बाइक चालक को।धनबाद रैफर कर दिया गया है जिसकी हालत चिंता जनक बताई जाती है।वही पीछे बैठा युवक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक सवार झरिया की ओर से तेज रफ्तार में लहरिया कट चाल में आ रहा था।जो अनियंत्रित हो बिजली पोल में टक्कर मार दी। वहीं सूचना पर पाथरडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ले बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं मिल सका है।