झरिया : दो गुटों में झड़प के बाद पत्थरबाजी, कई घायल

भगतडीह । अवैध इट्ट भठ्ठा संचालक के दो गुटो मे मंगलवार की देर रात बोरागढ गोलाई के पास हिंसक झड़प हो गई।दोनो तरफ से लाठी,डंडा व होकी स्टीक और जमकर पत्थर चले ।दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।इस दौरान दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए है । सूचना पाकर बोर्रागढ ओपी प्रभारी सौरव चौबे दलबल के साथ घटना स्थल पहुचे। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस जब्त कर लिया है। वही घायलों को इलाज के लिए पुलिस झरिया के अस्पताल में भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट का कारण अवैध ईंट भट्ठों मे कोयला मिश्रित छाई को लेकर विवाद बताया जा रहा है। एक पक्ष के बोर्रागढ सुरेन्द्र कालोनी निवासी राजू सिंह व दुसरे पक्ष के प्योर बोर्रागढ निवासी तेजप्रताप सिंह उर्फ दुलदुल सिंह ने बोर्रागढ ओपी में लिखित शिकायत किया है। एक पक्ष के तेजप्रताप सिंह ने शिकायत में कहा है कि अपने घर का एक बच्चे को बोर्रागढ बाजार दवा लाने भेजा था।
इसी दौरान दुसरे पक्ष के राजु सिंह, रंजन सिंह, किशोर झा, संतोष झा, अनिल यादव सहित अन्य लोगों ने उसे घेर कर मारपीट किया ।जिससे उसका सिर फट गया।उसके स्कार्पियो वाहन पर पत्थराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वही दुसरे पक्ष के राजू सिंह ने आरोप लगाया है कि वह अपने भाई और पिता के साथ अपने बोर्रागढ बस्ती के समीप दुकान के पास खड़ा थे।
इसी दौरान तेज प्रताप सिंह उर्फ डुलडुल सिंह, चंदन, उसके भाई परोगा सिंह,संजय सिंह, सुखदेव सिंह सहित अन्य अज्ञात 10 की संख्या मे पिस्टल ,लाठी हाकी और डंडा लेकर प्रहार कर दिया।डुलडुल ने अपहरण करने के नीयत से पिस्टल सटाकर अपने वाहन मे जबरन बैठा रहा था।जब विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे उसका और भाई रंजन सिंह का सिर फट गया।
जब स्थानीय लोग दौड़े तब सब भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पाकर बोर्रागढ ओपी प्रभारी सौरव चौबे घटना स्थल पहुचे।
घटना को लेकर दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली है ।पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है । जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी । बोररागढ़ ओपी प्रभारी सौरव चौबे,,,,,,,,