अभिषेक मिश्रा

पाथरडीह । पाथरडीह अजमेरा स्थित सत्संग मैदान मे दिन बुधवार को बसंत मास की मधुमय धरा में किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल सुदामडीह/अजमेरा में 21 वा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्म की शुरुआत मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह व झरिया विधायक रागिनी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता, माँ शारदे व विद्यालय के दिगंत निर्देशक स्वः विकास श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही पूर्व सांसद पी एन सिंह ने बताया की विद्यालय मंदिर है जिससे बच्चे बच्चे पढ़ लिख कर बड़े बड़े अधिकारी बनते है और नये देश का निर्माण करते है

वही विधायक रागनी सिंह ने बताई की विद्यालय के निर्देशक दिगंत विकाश श्रीवास्तव यहां के बच्चों के शिक्षा देने के लिए काफी संघर्ष किया है विद्यालय को लेकर कई बार चर्चा भी किये थे आज भी उनके भाई विशाल श्रीवास्तव जी काफी प्रयास कर रहे है ये विद्यालय को लेकर चर्चा करते रहते है हमसे जो भी मदद बनेगा मै करुँगी विद्यालय ही एक ऐसा जगह है जहाँ से बच्चे बच्चीया पढ़ कर नये देश के निर्माण करते है आज बच्चों ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के जरिये साबित कर दिया है की विद्यालय मे कितना सुंदर तैयारियां की जा रही है इन छात्र छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हु l
जिसमें विशिष्ट अतिथि बि सी सी एल इजे एरिया ए जी एम सचिन कुमार ने बताया की मै इन विद्यालय मे होने वाली शिक्षा पदती से प्रशन्न हु ।इन बच्चों के कार्यक्रम देख अपना दिन याद आता है
वही किड्स एंजल पब्लिक स्कूल सुदामडीह/अजमेरा के बच्चे बच्चियों ने अपना अद्भुत रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
कार्यक्रम के शरुवात श्री गणेश देवा, महाभारत, रक्तचारित, जंगल रखवाला, छोटा भीम, राम आएंगे जैसे बहुत सारे दर्शक गण सांस्कृतिक काला के भरपूर आनंद लिए यहां तक कि वसंत की वयार भी थोड़ी देर रुक कर बच्चों की कलाकृति को देखने लगी थी।

मौके पर प्राचार्य बी०के०श्रीवास्तव, नागेश्वर प्रसाद, मीरा श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक, भाजपा नेता, अभिषेक पाण्डेय, उमेश यादव, शशिकांत निराला, बाबू जैना, ध्रुव हाड़ी, प्रियंका देवी,उचित महतो, शिक्षक – सुजल मुखर्जी, विजय अमृत सिन्हा, अजीत, विजय, अजय, ज्योति, कविता, संगीता, अर्चना, कल्याणी, प्रिया, पुतुल, किरण, प्रियंका, निभा, राधा, सपन, मामोन, पुनम, तेजुद्दीन, नेहा, गंगा, प्रकाश, सुषमा, माही, स्वीटी, कृतिका, रागिनी, अन्नू, साधना, मनीषा, पूजा, आनंद, सुहानी, पायल, संगीता, आवेदा,के अलाव अभिभावक गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *