जामताड़ा : 1 अप्रैल से फल, सब्जी, दूध तथा राशन की बिक्री प्रातः 6 बजे से संध्या 3 बजे तक ,उपायुक्त

जामताड़ा । उपायुक्त गणेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने फल, सब्जी, दूध तथा राशन की बिक्री हेतु दिनांक 1 अप्रैल 2020 से सम्पूर्ण लॉक डाउन अवधि में/ अगले आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से संध्या 3 बजे तक पुर्ननिर्धारित किया। जामताड़ा जिले के नागरिकों के लिए जिला प्रशासन ने सामग्रियों कि बिक्री के लिए नई समय सारणी जारी किया। ( कोविड 19 ) के संक्रमण का भारत में संभावित प्रसार एवं प्रादुर्भाव को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु दिनांक 24.03.2020 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 25.03.2020 से अगले 21 दिनों तक कतिपय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन घोषित किया गया है ।
उक्त लॉक डाउन से संबंधित प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में इस कार्यालय के संशोधित संयुक्त आदेश संख्या 164 गो0(आ0) दिनांक 27.03.2020 द्वारा जामताड़ा जिले में फल, सब्जी, दूध तथा राशन की बिक्री हेतु समय दिनांक 27 मार्च 2020 से लॉक डाउन अवधि/ अगले आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से संध्या 6 तक निर्धारित किया गया है। उक्त आदेश ज्ञापांक में आंशिक संशोधन करते हुए जामताड़ा जिले में दिनांक 1 अप्रैल 2020 से लॉक डाउन अवधि/ अगले आदेश तक फल, सब्जी, दूध तथा राशन की बिक्री हेतु समय प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से संध्या 3 बजे तक पूर्ण निर्धारित किया जाता है।
Sir jee, fir to ho gaya lock down ka faayda…. din bhar to log apni matargasti kar hi lenge… sirf 2-4 ghante hi to ghar me rahna hai,, sir ek bat jara sochiye jamat ka list me Jamtara ka v ek naam hai sir..