जामताड़ा : पुलिस ने छापेमारी कर 6 साईबर अपराधी को दबोचा

जामताड़ा । जिले में बड़ते साईबर अपराध को रोकने के लिये साईबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी जिले के सदर थाना के पांडेडीह और कर्माटांड थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांवों में किया गया। एस पी दिपक कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिला की इन दोनों स्थानों से साईबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर मोबाईल फोन से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है। एस पी ने दो टीम बनाई और इन स्थानों में छापेमारी करवाया जहाँ से तीन तीन साईबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है।
सदर थाना के पांडेडीह से मुकेश दास, रुपेश दास दोनों के पिता परसु दस ग्राम पांडेडीह जामताड़ा थाना व मिलन रविदास पीठाकियारी निरसा धनबाद का रहने वाले हैं। वहीं कर्माटांड थाना क्षेत्र से आनंद कुमार पिता बहादुर रावानी, अजय कुमार पिता रामेश्वर रावानी, गौतम रावानी पिता सतनारायणन रावानी तीनों कर्माटांड का रहने वाला है।
साईबर थाने में मामले का खुलासा प्रेसवार्ता कर एस पी ने किया। एस पी दिपक कुमार सिन्हा ने बताया की गिरफ़्तार युवको के पास से 13 मोबाईल, 24 सीम कार्ड, चार बैंक पासबुक, 10 ए टी कार्ड, पे टी एम कार्ड, सहारा में फिक्स डिपॉज़िट का कागजात, चेकबुक दो मोटरसाइकिल और 55 हजार रूपय नगद बरामद हुआ है।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया है। मौके पर साईबर डी एस पी सुमित कुमार, साईबर थाना प्रभारी सुनिल चौधरी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।