निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अफजलपूर हरि मंदिर प्रांगण में क्षेत्र वासियों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सदलबल कथा श्रवण करने पहुंचे एवं कथा का आनंद लिया और कथावाचक रामचरण दासजी से आशीर्वाद लिया एवं अभिनंदन किया। वीरेंद्र मंडल ने आयोजन कमेटी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपलोगों ने भागवत कथा अनुष्ठान का आयोजन कर क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया है।
क्षेत्र में इस प्रकार का अध्यात्मिक आयोजन होता रहना चाहिए, इससे लोगों में धर्म के प्रति रुचि बढ़ता है और अध्यात्मिक रुचि बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन से हिंदू संगठन को मजबूती मिलता है। आयोजन समिति एवं हजारों की संख्या में दर्शक भागवत कथा श्रवण करने कथा स्थल पर पहुंचे हैं, इसमें सभी का श्रेष्ठ योगदान रहा है। कथा स्थल में लगभग 10 पंचायत से भक्त वृंद कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर शांति और सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखने में आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय हैं।
भागवत कथा समापन के पश्चात कथा स्थल पर महाप्रसाद वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष तापस भट्टाचार्य जी, ओबीसी जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव जी, जिला कार्यसमिति सदस्य सह किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता गिरधारी ठाकुर जी, जयंत पांडे जी, तापस पांडे, चंडी चरण राय, मृत्युंजय रक्षित, नीलकंठ बर्मन, गौतम चंद, राणा चंद, गोरा चंद्र ठाकुर, नित्यानंद लो, संजय रक्षित, शांति मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं भक्तजन उपस्थित थे।