निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बीते 7 मार्च को मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई विश्वकर्मा मंदिर के समीप विनय यादव नामक युवक को जान से मारने की नीयत से अज्ञात बदमाशों के द्वारा दिन के उजाले में दो गोली मारकर फरार हो गया था। जिसमें विनय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पश्चिम बंगाल में चल रहा है, घटना के बाद वादी भोला यादव, उम्र करीब 65 वर्ष, पिता स्व०-रामस्वरूप यादव, सा०-कानगोई, भोल यादव रोड, थाना-मिहिजाम, जिला-जामताड़ा के लिखित आवेदन के आधार पर उनके पुत्र विनय यादव को जान मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त शांतनु महतो एवं इनके सहयोगी के विरूद्ध मिहिजाम थाना कांड सं0-17/2025, दिनांक-07.03.2025, धारा-126(2)/109/352/351(2)/351(3)/61 (2) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा विकाश आनन्द लागुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया।
उक्त विशेष दल के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सुत्र के माध्यम से इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 1. शांतन् महतो, पिता-उम्र-32 वर्ष, पे०-जगदीश महतो, सा०-कुर्मी पाड़ा, भायिस फाउण्डेशन, नीयर प्लस पॉईंट स्कूल, थाना-मिहिजाम, जिला-जामताड़ा स्थायी पता-ग्राम-मैय, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा (बिहार), 2 राहुल राज उम्र 18 वर्ष, पे०-शंकर चौधरी, कानगोई, शिव मंदिर, मिहिजाम, थाना-मिहिजाम जिला-जामताड़ा (झारखण्ड) स्थायी पता-ग्राम-चकवाई, थाना-वारसलीगंज, जिला-नावादा (बिहार), 3 सुमित गुप्ता उम्र-20 वर्ष, पे०-गोपाल गुप्ता, सा०-रूपनारायणपुर, नीयर स्टेशन रोड, रांगामटिया थाना-रूपनारायणपुर, जिला-पश्चिम वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) स्थायी पता-ग्राम-कटरा बाजार, थाना-भगवानपुर, जिला- छपरा (बिहार) गिरफ्तार किया गया है एवं 4. एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किय गया है। उक्त सभी अपराधकर्मियों के द्वारा कांड में संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए इनलोगों ने बताया कि विनय यादव शांतनु महतो का पैसा नहीं दे रहा था तथा राहुल राज के साथ हमेश गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहता था, जिस कारण हमलोग प्लान बना कर घटना को अंजाम दिया गिरफ्तारी पश्चात कांड में उपयोग किये गये हथियार को निरूद्ध बालक के नवनिर्मित मकान के सामने रोड किनारे झाड़ी से एवं पल्सर मोटरसाईकिल को उसी के नवनिर्मित मकान से बरामद किया गया है जिसे बिधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। साथ ही अभियुक्त सुमित गुप्ता इस कांड के पूर्व मे भी मिहिजाम थाना कांड संख्या-10/2025, दिनांक-01.02.2025, धारा-103 (1)/61 (2) बी०एन०एस० एव 27 आर्म्स एक्ट तथा समावेशित धारा-25 (1-बी) / ए/26/35 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त है जिसके द्वारा उक्त कांड में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है।