निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा के मुख्य गेट पर जड़ा ताला डेढ़ महीने बाद टूट गया है। इसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालय में कामकाज बुधवार से कैंपस में ही निष्पादन होगा। बता दे की मंगलवार को सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशल ने अपने टीम के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता करने पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों का एक ही कहना था कि विश्वविद्यालय में जब भी इसी ताला तोड़कर अंदर गए हैं तो आप भी ताला तोड़कर ही महाविद्यालय में प्रवेश करें अन्यथा हम लोग ताला को नहीं खोलेंगे। उसी क्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला को तोड़कर महाविद्यालय में प्रवेश किया और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय से आदेश आया है कि 15 जनवरी को महाविद्यालय में कार्यों को सुचारू रूप से प्रारंभ करने का आदेश आया हुआ था। इसीलिए आज हम अपने टीम के साथ महाविद्यालय के मुख्य गेट में लगे ताला को तोड़कर और सभी शिक्षकों से वार्ता कर रहे हैं इसकी रिपोर्ट आज विश्वविद्यालय को दे दी जाएगी और कल से पठन-पाठन प्रारंभ की जाएगी। वही कर्मचारी संघ के सचिव तपस कुमार चौबे ने बताया कि हम सबों का मांग बिल्कुल जायज है यह मांग 2016 में ही हो जानी चाहिए लेकिन 2024 बीत चुका है अब तक यह मांगे पूरी नहीं हुई है इसलिए हम लोग धारणा को प्रारंभ ही रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *