निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय एस पी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पिछले एक वर्ष के अपराध आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने साइबर अपराध और महिला उत्पीड़न मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं मीडिया से बात करते हुवे एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर कार्य करने वाले 52 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाने का दिशा निर्देश दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि माह दिसम्बर 2024 तक प्रतिवेदित एवं लंबित कांडों की समीक्षोंपरान्त माह जनवरी के अंत तक लंबित कांडों की संख्या को घटाकर 500 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साईबर अपराध संबंधित लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।


थाना/ओ०पी० में लंबित सभी कांडो का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक / पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। माह दिसम्बर के अंत तक प्रतिवेदित सभी कांडो का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन दिनांक-15.01.2025 तक समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक / पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। ट्रकों से कोयला एवं इंधन की हो रही चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन गश्ती एवं अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया। अवैध बालू / पत्थर / कोयला के उत्खनन/परिवहन / भंडारण के विरूद्व जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान के दौरान सभी आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
अपने-अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहकर सघन गश्ती रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट / कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवाद पत्र/पासपोर्ट / चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने हेतु निर्देश दिया गया। थाना में आने वाले फरियादियों/आवेदकों को शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोपरान्त विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्व्य स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट, सीट-बैल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, इत्यादि का जांच करने के साथ-साथ Drunk & Drive के विरूद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया।
माननीय न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *