अजय कुमार जीतू
कतरास । शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी व ईद का त्यौहार मनाने को लेकर तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता व मदन मोहन ठाकुर के सफल संचालन में तेतुलमारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन हुईं। समिति के सदस्यों ने कहा कि दोनों समुदाय के आपसी भाईचारे के मिशाल कायम करने के लिये मिलजुलकर दोनों त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया।पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये गश्ती बढ़ाने की बात कही।साथ कि कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह को बढ़ावा देने वालो पर पुलिस की नजर रहेगी।
बैठक में थाना प्रभारी मनीष कुमार,पु नि नीलेश कुमार,,छोटू सिंह, बिरजू बाउरी,पंकज सिंह,उपेन्द्र प्रजापति,नरेश कुमार महतो, मदन मोहन ठाकुर,दीपेश कुमार, अशोक मल्लाह, देवनारायण महतो,धीरज सिंह,बिपिन राय, मो मोउनुद्दीन, मो जाबिर, जितेन्द्र कुमार जीतु,वरुण सिंह,विक्रम कुमार ,कन्हैया यादव, सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।