एमपी : शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज

भोपाल । वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस जिससे पूरा विश्व के साथ-साथ भारत देश भी परेशान है एवं देश में पीएम मोदी जी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन घोषित कर रखा है । इस बीच मध्य प्रदेश के गलियों में सियासी हलचल तेज है । दरअसल मंगलवार को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अधीन दोपहर 12 बजे होगा ।मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के नरोत्तम मिश्रा ,कमल पटेल ,मीना सिंह ,तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ लेनी है । इन सभी को राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन शपथ दिलाएंगे ।
बता दें कि भोपाल स्थित राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन बड़ी ही सादगी के साथ किया गया है । कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपाय को अपनाते हुए आयोजन की तैयारियां की गई हैं ।